Thursday, March 1, 2012

क्वीयर लोग मांगते हैं: गुजरात में इन्साफ !

इस
साल गुजरात में हुई भयंकर सांप्रदायिक हिंसा को दस वर्ष पूरे हो रहे हैंये हिंसा  देश के इतिहास में बदनुमा दाग की तरह याद की जाएगी l
हम रोष प्रकट करना चाहते हैंगुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो उस समय गुजरात में बीजेपी की सरकार के कर्ताधर्ता थेऔर जिसने चुनावों में सफलता पाने और अपने राजनैतिक अस्तित्व को मज़बूत करने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को अपना हथियार बनाया l  मोदी एक बार फिर इसी हथियार के ज़रिये आगे आने वाले चुनावों में उतरने कि तैयारी में हैं l
पिछले दस सालों के दौरान मोदी ने प्रशासन के साथ मिलकर फरवरी 2002 के हिंसा  में बर्बाद हुए मुस्लिम परिवारों को न्याय मिल पाए इसके लिए न्याय मिलने की प्रक्रिया को हर तरीके से प्रभावित करने से लेकर न्याय के प्रयासों को रोकने तक की कोशिशें की हैं ये हिंसा बिना किसी रोकथाम के कई दिनों तक चलती रही इसके पीछे ना केवल सरकार की उदासीनता ज़िम्मेदार थी बल्कि केंद्र और राज्य स्तरों पर बीजेपी की सरकारों का बढ़ावा देने वाला रवैया भी एक महत्वपूर्ण कारक था l ये वे लोग थे जिनमें नर-संहार को रोकने की राजनैतिक और नैतिक इच्छाशक्ति का लेशमात्र भी था l
बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघआरएसएसअपने हिन्दुत्ववाद के खुले प्रदर्शन में कभी किसी प्रकार का संकोच नहीं कियाउनका हिंदुत्व भारत को एक सम्पूर्ण हिंदू राष्ट्र के रूप में देखता है जिसमें मुसलमानईसाई और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के नागरिकता से जुड़े अधिकार हिंदुओं के बाद होंगे
मोदी की हिंदुत्व के प्रति वचनबद्धता जग-ज़ाहिर है परन्तु वे अपनी चालांकी और छलावे के माध्यम से सबको भ्रम में रखना चाहते हैं और इसके लिए वे विकास और सुशासन की  भाषा बोलते हैं वे जहाँ एक ओर खुले तौर पर गुजरात में खंडित हिंदूगौरव कि सोच को उकसाते हैं वहीँ दूसरी ओर विकाससुशासन और निवेश की कहानी सुनाते हैं मोदी प्रशासन ने 2002 कि हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय मांग रही आवाजों को कुचलने की कोशिश के आलावा गुजरात के समकालीन इतिहास को भी,राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ती के लिएनए सिरे से लिखने की कोशिश की हैं यह एक भयंकर संकेत है जिसके प्रति हमें केवल सजग रहना पड़ेगा बल्कि इसका सामना करने के लिए अपनी कमर भी कस लेनी चाहिए
हम कड़े से कड़े शब्दों में इस प्रकार के जन संपर्क अभियान की भर्त्सना करते हैं जिसके माध्यम से गुजरात में निर्दोष लोगों के नर संहार के दाग को छुपाने की कोशिश की गई है क्योंकि इसके माध्यम से लोगों के दिल में बैठा डर और गहरा होगा और अन्याय के खिलाफ उठने वाली आवाजें इस छलावे में खो जाएँगी l
निगाह का यह मानना है कि केवल एलजीबीटीआई (LGBTI) अधिकारों की बात करके हम क्वीयर राजनीति के साथ न्याय नहीं कर सकते क्योंकि जिस वृहत समाज का हम सब हिस्सा हैं उसमें पूर्वाग्रह केवल यौनिकता के बारे में ही नहीं बल्कि और बहुत सी दूसरी चीज़ों के बारे में भी है जो यौनिकता से परे हो सकती हैं l
क्वीयर होने के नाते हम समझते हैं कि शब्दों में लोगों को हाशिए पर ले जाने कि ताकत होती है और इसलिए हम ऐसी गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें शारीरिक और यौनिक हिंसा का प्रयोग शक्ति प्रदर्शनलूट मचाने और भय का वातावरण पैदा करने के लिए होता है l
यदि आज़ादी और न्याय सबके लिए बराबर नहीं हैंतो वे वास्तव में वे न्याय और आज़ादी नहीं हैं l  हम जेन्डरयौनिकताजाति और वर्ग से जुड़े अन्याय के अलग-अलग रूपों के खिलाफ संघर्षों एक दुसरे से जुड़ा हुआ मानते हैं l
गुजरात में सन् 2002 में हुए दंगों की दसवीं सालगिरह परहम दंगा-पीड़ितों के लिए न्याय और दोषियोंचाहे वे किसी भी राजनैतिक दर्जे के होंके लिए सज़ा की मांग करते हैं l

निगाह
२९ फरवरी, २०१२ 

No comments:

Post a Comment